देश के लिए कुछ कर जाएंगे
इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे
कौन कहता है की सिर्फ बलिदानो से जंग जीती जा सकती है
खुद को बचाकर हम ये जंग जीत जाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे
गजब का है ये virus साहब
पहले क्या कम दुरिया थी
जो इसने और दूरिया बढ़ा दी
आपसी रिश्तों को फिर से जगाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे
मंदिर मश्शिद के भेदभाव में आजतक लढ रहे
आज के कठीण समय में कोई साथ नहीं आए ,
सिमा की जवानों की तरह doctors लढ रहे
हम सभी अपना अपना धर्म भूलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे
#Corona#stayhomestaysafe
Posted By : pankaj_bhakre
No comments:
Post a Comment