Showing posts with label hindipoem. Show all posts
Showing posts with label hindipoem. Show all posts

Sunday, 31 May 2020

"हम घर पर ही रुख जाएंगे" !!


देश के लिए कुछ कर जाएंगे
इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे
कौन कहता है की सिर्फ बलिदानो से जंग जीती जा सकती है
खुद को बचाकर हम ये जंग जीत जाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे

गजब का है ये virus साहब
पहले क्या कम दुरिया थी
जो इसने और दूरिया बढ़ा दी
आपसी रिश्तों को फिर से जगाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे

मंदिर मश्शिद के भेदभाव में आजतक लढ रहे
आज के कठीण  समय में कोई साथ नहीं आए ,
सिमा की जवानों की तरह doctors  लढ रहे

हम सभी अपना अपना धर्म भूलकर  उनका हौसला बढ़ाएंगे
और इसके लिए हम घर पर ही रुख जाएंगे


#Corona#stayhomestaysafe

Posted By : pankaj_bhakre

Tuesday, 19 May 2020

Ek-Jaan

शायद मेरे अल्फाज कम पड जाये,
पर तुम मेरे खामोशी को पहचान लेना.
कभी नाराज भी हो जाऊ तुझसे
तो मेरे दिल की पुकार सून लेना.

माना तेरा प्यार समंदर जैसा है
पर उसमे मीलने वाले मेरे 2
मीठे बुंद को पहचान लेना
कभी सामना करना पडा मुश्किलो का,
तो तेरे साथ खडा हू हमेशा ये जान लेना
हम तो अनजान थे एक दुसरे के लीये
लेकीन हमेशा Ek-Jaan रहेंगे ये मत भुलना


Posted By: pankaj_bhakre